!! श्री गणेशाय नम: !!
श्री श्री १००८ श्री जेतारामजी महाराज
श्री अखिल राजस्थान प्रवासी देवासी (रबारी) समाज
जालोर,सिरोही, पाली,बाड़मेर, बनासकाંठा,(सूरत-गुजरात)
13 वां वार्षिक सम्मेलन एवं भव्य भजन संध्या
सोमवार, दिनांक 7/03/2016, शाम 5.00 बजे से
मान्यवर,
धर्म प्रेमी समाज के बन्धुओ आप सभी भाई - बहनो को आमन्त्रित करते हुहे अत्यधाधिक हर्ष हो रहा है कि गुजरात की धन्य धरा पर विश्वविख्यात धर्म नगरी व कर्मभूमि सूरत के अंत्रोलि नगरे श्री अखिल राजस्थान प्रवासी देवासी (रबारी) समाज सूरत का 13 वाँ वार्षिक सम्मेलन शिवजी के पुण्य प्रताप तले हमारा पवित्र पर्व महाशिवरात्रि महोत्सव प्रति वर्षानूसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का जागरण सोमवार दि,07.3.2016 शाम 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक एवं महाप्रसादी मंगलवार दि, 08.03.2016 को सुबह 9.00 बजे से आयोजन रखा गया है। अतः इस अवसर पर आप सभी समाज बन्धू सहपरिवार पधारकर पुण्य लाभ करे एवं महोत्सव की शोभा बढ़ावे ।
☣मुख्य-अतिथि ☣
श्रीमान सी.आर.पाटिल
(सांसद-नवसारी-सूरत)
✳️विशेष अतिथि✳️
संगीताबेन पाटील
(धारासभ्य-लिंबायत)
श्री जयरामभाई रबारी (बिल्डर)
स्टेट कोर्डी-नेशनल
कमीशन अॉफ
O.B.C.Govt of India
श्री रमेशभाई रबारी
(पूर्व वार्ड प्रमुख शहेर कारोबारी सभ्य- सूरत)
श्री रविभाई देसाई
सिंडिकेट सभ्य
( गु.स. द्वारा नियुक्त)
युवा नेता भाजपा
श्री गेमरभाई देसाई
माज़ी. कोर्पोरेटर
श्री सागरभाई रबारी
(रबारी समाज अग्रणी)
❇️भजन कलाकर❇️
श्रीकरसनजी देवासी&पार्टी-कारलू जालोर🎤मंच संचालक🎤श्रीविनोदजी आचार्य फालना- पाली (राज.)
अध्यक्ष श्रीमान जोगारामजी सांबड एवं समस्त कार्यकारिणी समाज
के सदस्य गण "समाज से बढ़कर कुछ नहि, क्या पैसा क्या नाम दर्शन करो समाज के, हो गये चारो धाम"
नोट:- शिवरात्रि के दूसरे दिन ता. 08-03-2016, मंगलवार को देवासी (रबारी) समाज की जाहेर छुट्टी ( अवकाश) रखे....!
::शुभ स्थल::प्लॉट न. 41,42,43,44,45,46, "देवासी समाज की वाडी "भथवारी होटल के आगे, सुरत कडोदरा रोड, अंत्रोलि गाँव सूरत (गुजरात)
No comments:
Post a Comment